सेवा एक नई पहल के सहयोग से एक मासूम को मिली चिकित्सा सुविधा

बिलासपुर. सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल विगत चार वर्षो वर्षो से जनहितार्थ  चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसमें जरुरत मंद लोगो को हॉस्पिटल उपकरण जैसे हॉस्पिटल बेड , व्हील चेयर , कमोड चेयर , ऑक्सिजन सिलेंडर व कंस्ट्रेटर मशीन प्रमुख हैl इन्ही अनवरत सेवाओं को देखते हुए शिव टाकीज चौक निवासी युवा आचार्य संकल्प शुक्ला ने संस्था से एक ऐसे बालक की चिकित्सा सेवा हेतु निवेदन कियाl जिसके माता पिता आर्थिक रूप बहुत कमजोर थे और चिकित्सा के अभाव में बच्चें की हालात बिगड़ी जा रही थी l  संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा  ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बच्चे के इलाज के लिए तत्पर हुई और उनके आग्रह पर वेयर हाउस रोड स्थित शिशु हॉस्पिटल उदय के  डा अभिनव साहू  ने आईसीयू में एडमिट इस बच्चे के लिए बहुत रियायत कर बेहतर सुविधा और  इलाज की व्यवस्था की lडा  की संवेदन शीलता से कल तक आईसीयू में एडमिट बच्चा अब अपने घर पर सकुशल अठखेलियां कर रहा है lइस नेक कार्य में आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट को आर्डिनेटर प्रीतपाल सिंह ,  ओजोन फार्मा बिलासपुर के रिजनल मैनेजर संतोष भारती का दवा आदि उपलब्ध करवाने में  मुक्तहस्त सहयोग रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!