September 16, 2022
सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरपीएफ व जीआरपी ने लूटपाट के आरोपियों को धरदबोचा
बिलासपुर. रेलवे स्टेशन बिलासपुर में पूर्वी फुटओवर ब्रिज पर प्रार्थी भरत उरांव वल्द श्री सुरेश उराँव उम्र 20 वर्ष निवासी बानपुर पोस्ट डेहुनावादा थाना टंडवा बानपुर जिला चतरा झारखण्ड के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के संबंध में जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध संख्या 91/22 दिनांक- 15/09 22 पंजीकृत होने की सूचना रेलवे सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों को दिए। जाने पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के निर्देशन में निरीक्षक भास्कर सोनी साथ ही स्टॉप तथा टास्क टीम बिलासपुर और जीआरपी बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित संदिग्ध की तलाश पतासाजी के क्रम में 15/16.09.22 को समय 1:30 बजे संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर कार पार्किंग के पास 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. चंद्रप्रकाश बांधे वल्द स्व. रामकुमार बांधे उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 19 ग्राम सिवनी पोस्ट नवागढ़ थाना नवागढ़ जिला नवागढ़ (छ.ग.) 2. पंचराम बंजारे वल्द श्री द्वारिका बंजारे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चचेडी वार्ड नंबर 11 पोस्ट डिंडोरी थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ. ग.)बताए पूछताछ करने पर दोनों ने दिनांक 15.09.22 को एक यात्री से रेलवे फुट ओवर ब्रिज बिलासपुर में लूटपाट करना स्वीकार किए। जिसमे आरोपी चंद्रप्रकाश से 650/रु नगद, पेन कार्ड,आधार कार्ड की छायाप्रति एवम आरोपी पंचराम से नगद 550/- रु, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति लूटी गई संपत्ति को जप्ती पत्र बनाकर जप्त किया गया। लूटी गई नगदी में 800/रु को खर्च करना बताये। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने बिलासपुर लाया गया एवम अज्ञात के विरुद्ध दर्ज अ0क्र0- 91/22 दिनाॅंक 15.09.2022 धारा 392 भा.द.वि. में संलग्न कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में लूटी गई सम्पत्ति की बरामदगी एवम मामले में लिप्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।