November 22, 2024

इन चीजों की मदद से घर बैठे बनाएं नाइट क्रीम, रोज इस्तेमाल करने से खिल उठेगा चेहरा

हम देखते हैं कि तेज धूप, प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल आ जाते हैं. इसके अलावा यह चीजें स्किन भी बीमार कर देती हैं. लिहाजा त्वचा में कालापन और समय से पहले झुर्रियां व दाने निकलने लगते हैं. साथ ही चेहरे की नमी छिन जाती है. स्किन की इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए नाइट क्रीम काफी कारगर साबित हो सकती है.

नाइट क्रीम कैसे फायदा पहुंचाती है
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रात के समय हमारी स्किन सेल्फ हीलिंग का काम करती है. इस दौरान नाइट क्रीम लगाने से फायदा और तेजी से होता है, लेकिन बाजार की नाइट क्रीम केमिकल वाली होती है. इसलिए बेहतर है कि आप नेचुरल चीजों से बनी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी स्किन को भी नेचुरल निखार मिले और साइड इफेक्ट का खतरा न रहे. नीचे जानिए तीन होममेड नाइट क्रीम को तैयार करने की विधि और उनसे मिलने वाले फायदे….

ऐसे बनाएं होममेड नाइट क्रीम (How to make Homemade Night Cream)

1. एलोवेरा और वर्जिन कोकोनट ऑयल 

  • सबसे पहले आप विटामिन सी के 4 टैबलेट लें.
  • अब एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल को मिक्स करें.
  • इस पेस्ट को और किसी कांच के कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें.

कैसे करें इस्तेमाल- रोजाना रात को सोते समय इसे लगाएं. सुबह मुंह को धो लें. ये क्रीम स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ त्वचा से दाग-धब्बे दूर करके हेल्दी बनाती है.

2. गुलाबजल और केसर 

  1. सबसे पहले दो चम्मच गुलाब जल लें और इतनी ही मात्रा में केसर रख लें.
  2. अब आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल, दो विटामिन ई के कैप्सूल लेना है.
  3. गुलाब जल में केसर डालकर दस मिनट के लिए छोड़ दें.
  4. इसके बाद बाकी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
  5. इसके बाद इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें.
  6. इस क्रीम को आप एक महीने तक के लिए स्टोर करके फ्रिज में रख सकती हैं.

कैसे करें इस्तेमाल- रात को मुंह को अच्छे से धोने के बाद आप इस आई क्रीम को लगाएं. सुबह होते ही मुंह को धो लें. ये क्रीम चेहरे से रिंकल्स, डार्क स्पॉट हटाने में काफी मददगार है और स्किन को ग्लोइंग बनाती है.

3. मलाई से तैयार करें नाइट क्रीम

  • सबसे पहले एक बड़ा चम्मच मलाई, एक चम्मच ग्लिसरीन लें.
  • अब आपको एक चम्मच गुलाब जल लें और एक चम्मच जैतून लेना पड़ेगा.
  • इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें.
  • ध्यान रहे कि क्रीम बहुत पतली न बने.

कैसे करें इस्तेमाल- आप रोजाना रात को इस क्रीम को स्किन पर लगाएं. ये सर्दियों में बहुत अच्छा काम करती है और ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत उपयोगी है. इसे लगाने से स्किन हाईड्रेट होती है और त्वचा की डीप मॉइश्चराइजिंग हो जाती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुरुषों के चेहरे को आकर्षक बनाएंगे ये खास उपाय, सिर्फ एक बार आजमा कर देखें
Next post लॉन्च हुआ स्टाइलिश डिजाइन वाला MacBook Pro, जाने क्या है इसके फ़िचर्स
error: Content is protected !!