Whatsapp पर आपका पार्टनर आपसे भी ज्यादा किससे करता है बातें, 1 मिनट में ऐसे करें पता, आ जाएंगे सारे नाम सामने


वॉट्सएप (Whatsapp) ऐसा मैसेजिंग एप है, जिसे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. चाहे वो किसी को पर्सनल मैसेज करना हो या फिर ऑडियो या फिर वीडियो कॉल. लोग मोबाइल उठाते ही सबसे पहले वॉट्सएप ही चेक करता है. पार्टनर, दोस्तों और परिवार से जुड़ा रहने के लिए वॉट्सएप शानदार मैसेजिंग एप है. यूजर्स वॉट्सएप टिप्स और ट्रिक्स ढूंढते रहते हैं. वो जानना चाहते हैं कि इस एप में क्या नया फीचर आया है. वो ऐसी चीजें भी जानना चाहते हैं, जो वॉट्सएप पर हैं, लेकिन उनको पता नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही एक हिडन फीचर के बारे में बताना जा रहे हैं. वॉट्सएप पर ही पता कर सकते हैं कि आप किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं.

वॉट्सएप पर कई ग्रुप्स बना दिए जाते हैं. परिवार का अलग ग्रुप, दोस्तों का अलग ग्रुप, ऑफिस का अलग ग्रुप और स्कूल के दोस्तों का अलग ग्रुप. साथ ही दोस्तों से पर्सनल चैट भी अलग चलती रहती हैं. ऐसे पता करना मुश्किल हो जाता है कि आप किस वॉट्सएप मेंबर के साथ सबसे ज्यादा बातें करते हैं. आप अपने पार्टनर के फोन का भी पासवर्ड जानते हैं, तो उनका वॉट्सएप भी चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि वो किससे ज्यादा बातें करती हैं. आइए जानते हैं कैसे…

चार स्टेप्स से ऐसे करें पता:

1. पहले आप वॉ्टसएप ओपन करें और ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
2. फिर वहां से सेटिंग्स पर क्लिक करें, जहां आपको कई ऑप्शन्स नजर आ रहे होंगे.
3. वहीं आपको स्टोरेज एंड डाटा नाम का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर आप क्लिक करें.
4. उसको खोलने पर भी कई ऑप्शन्स नजर आएंगे, वहां आपको मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपको पूरी लिस्ट दिख जाएगी. जो सबसे पहला नाम होगा, उससे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!