February 19, 2021
महिला ने किया जहर सेवन, कारण अज्ञात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
बिलासपुर. डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना चकरभाठा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेनवार में एक महिला अज्ञात कारणों से कीटनाशक जहर सेवन कर ली है । सूचना पर डायल 112 चकरभाठा इगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित महिला को तत्काल इलाज हेतु उनके परिजनों के साथ ERV वाहन में बैठाकर बिल्हा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराये । इस कार्यवाही में डायल 112 टीम का सराहनीय योगदान रहा ।