November 23, 2024

यादगार छुट्टियां मनाने के लिए महिला ने किया ‘कैंसर स्कैम’, जुटाए 23 लाख रुपये


लंदन. सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने अक्सर लोगों द्वारा किसी जरूरतमंद की मदद की अपील करते हुए देखा होगा. आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के इलाज के लिए लोग मदद मांगते हैं और कई बार किसी जरूरतमंद की इसी मदद से जिंदगी भी बच जाती है. लेकिन अब कई फ्रॉड करने वालों ने इसे अपनी कमाई का जरिया बना लिया है. ऐसा ही एक महिला ने लास्ट स्टेज कैंसर की झूठी जानकारी देकर लोगों को 23 लाख रुपये का चूना लगा दिया.

इलाज के नाम पर ठगी

लंदन की रहने वाली मेगन स्कॉचर (27) नाम की महिला ने झूठ बोला कि डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों में सात ट्यूमर (Tumor) बताए हैं, अब उसके पास जीने के लिए बस कुछ ही महीने हैं. लेकिन असलियत में पहले मेगन को तीन बार कैंसर का पता चला था, लेकिन यह सर्जरी और कीमोथेरेपी से ठीक हो गया था. सिर्फ पैसों के लालच में उसने लोगों को झूठी जानकारी दी और इलाज के लिए मदद करने की अपील की.

गिरफ्तारी की तलवार

सोशल मीडिया पर उसकी अपील के बाद तमाम लोगों ने दान किया, इस तरह उसके पास 23 लाख रुपये इकट्ठे हो गए. इन पैसों से मेगन अपने बच्चों के साथ यादगार छुट्टियां मनाना चाहती थी लेकिन ऐसा हो पाता उससे पहले ही बदमाशों ने उसका कैश लूट लिया और उल्टा धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो गया. ‘द सन ऑनलाइन’ के मुताबिक अब महिला अपनी गलती मान रही है. जिन लोगों से उसने रुपये लिए वे लगातार उसे अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं लेकिन परिजन माफी मांग रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीलंका में मूसलाधार बारिश से छह लोगों की मौत, पांच लापता
Next post किन घटनाओं ने बनाया 6 जून के इतिहास को खास ?
error: Content is protected !!