July 30, 2022
गतौरा रेलवे स्टेशन में महिला ने दिया बच्चें को जन्म, आरपीएफ ने की मदद पहुंचाया सिम्स
बिलासपुर. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर में महिला तथा बच्चों के संबंध में कई अच्छे कार्य किए गए ।इसी क्रम में एक अद्भुत घटना रेलवे स्टेशन गतोरा में आज रात्रि में घटित हुई जिसमें रेलवे स्टेशन गतौरा समय लगभग 23.30 बजे केम्पिंग ड्युटी पर तैनात प्रधान आरक्षक व्ही एन.सेन को सूचना प्राप्त हुआ कि प्लेटफार्म में एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही है।जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा महतारी एक्सप्रेस को सूचना भी दिया गया और तत्काल प्रधान आरक्षक व्ही.एन.सेन नें यह सूचना रेसुब पोस्ट बिलासपुर को सूचना दिया। जहाॅं से मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के निर्देशन में सरकारी गाड़ी से उप निरीक्षक मनीष कुमार, महिला आरक्षक सोनिया साहु, महिला आरक्षक नेंहा, आरक्षक गजेन्द्र एवं आरक्षक शिवा के साथ समय 23.55 बजे गतौरा स्टेशन पहुॅंचे ।इस दर्मयान महतारी एक्सप्रेस के स्टेशन नहीं पहुंचने पर आरपीएफ स्टाफ के द्वारा स्टेशन के पास निवासी महिला नाम विमला से घटना बताते हुए मदद माॅगी गई जिस पर उक्त महिला विमला एवं उसकी पुत्री सुमन तथा दोनों आरपीएफ महिला स्टॉप सोनिया तथा नेहा द्वारा साहस का परिचय देते हुए पिडिता महिला से एक बच्चे को जन्म कराया गया। उसके पश्चात महतारी एक्सप्रेस के गतौरा स्टेशन के पहुॅंचनें के पश्चात महिला एंव बच्चा दोनों को ईलाज हेतु महतारी एक्सप्रेस से उप निरीक्षक मनीष कुमार, महिला आरक्षक सोनिया साहु एवं केम्पिंग ड्युटी स्टाफ प्रधान आरक्षक व्ही एन.सेन के द्वारा सिम्स अस्पताल बिलासपुर लाया गया एवं भर्ती कराया गया। डाक्टर द्वारा चेक करनें पर उक्त महिला एवं जन्म लिए बच्चा दोनों को स्वस्थ पाया गया।