कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास व बिलासपुर पुलिस की मदद से आठ माह से लापता महिला मेरठ में मिली

बिलासपुर. जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक-AICC अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के द्वारा लगभग एक माह पूर्व बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंप कर ग्राम कोरमि विधानसभा बिल्हा निवासी संतन बाई सतनामी की बेटी माह अक्टूबर 2024 से लापता थी, उसे वापस लाने की मांग की गई थी, इस विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई है कि ग्राम कोरर्मी के विधवा महिला  संतन देवी जो सतनामी समाज की है, कि शादीशुदा बेटी दुर्गा की झांकी देखने बिलासपुर आई थी, वह थोड़े से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, और अक्टूबर 2024 से लापता थी, संतान देवी इसके विषय में कई बार पुलिस थाना का चक्कर लगा चुकी थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रहा था, त्रिलोक श्रीवास की धर्मपत्नी जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही थी ,इस दौरान जिला पंचायत चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान कोरर्मी गांव से संतन देवी ने इस बात की जानकारी दिया, उन्होंने अiस्वस्त किया था ,कि चुनाव के पश्चात उनकी बेटी को वापस लाने के प्रयास करेंगे, चुनाव के पश्चात त्रिलोक श्रीवास महिला को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले और लगातार उक्त महिला को वापस लाने प्रयास करते रहे, इस पूरे मुहिम में बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह की भूमिका बहुत सराहनी रही, उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी श्री रजनीश सिंह को एक टीम बनाकर शामली मेरठ भेज पत्तासiजी करवाया और वहां उक्त महिला को बरामद कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द करवाया है ,लापता महिला एवं अपने परिजनों के पास सुरक्षित पहुंच चुकी है, लापता महिला के परिजनों ने इस कार्य हेतु कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल, थाना प्रभारी सिरगिट्टी  रजनीश सिंह का आभार व्यक्त किया हैll

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!