लोखंडी गांव की महिला तीन दिनों से लापता, सकरी पुलिस कर रही लगातार तलाश : आम जनता से मदद की अपील
बिलासपुर : जिला के तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लोखंडी (कैलाश नगर) निवासी परमेश पटेल की पत्नी जानकी बाई पटेल (उम्र 26 वर्ष) विगत तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता है। परिजनों ने बताया कि जानकी बाई 29 अप्रैल 2025 की सुबह घर से यह कहकर निकली थी कि वह बैंक जा रही है, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। परिवार ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों में महिला की खोजबीन की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने सकरी थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदा महिला की तलाश प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज होते ही महिला की सूचना बिलासपुर कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले के सभी थानों,चौकियों और डीसीआरबी शाखा को भेज दी गई है ताकि व्यापक स्तर पर उसकी खोजबीन की जा सके। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
जानकी बाई पटेल की पहचान इस प्रकार है: उसकी ऊंचाई लगभग 4 फीट 5 इंच है, रंग गोरा है, चेहरा लंबा है और बाल काले हैं। लापता होने के समय उसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी। वह हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा बोलती है। महिला के परिवार की स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं — दो बेटे और एक बेटी — जो लगातार मां के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को जानकी बाई पटेल के बारे में कोई जानकारी मिले या वह कहीं नजर आए तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें या मोबाइल नंबर 8269364351 पर सूचना दें। महिला की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, और प्रशासन को उम्मीद है कि जनता का सहयोग इस दिशा में मददगार सिद्ध होगा।
इस घटना ने पूरे गांव में चिंता का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोग भी महिला की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द महिला को खोज निकालने का प्रयास जारी है।