Woman ने सबके सामने बच्‍चे के साथ की गलत हरकत, IPS ने समाज को दिखाया आइना


नई दिल्‍ली. एक समारोह में कई लोगों के सामने महिला (Woman) द्वारा बच्‍चे के साथ ओछी हरकत करने का वीडियो सामने आया है. महिला द्वारा किए गए ऐसे व्‍यवहार को लेकर उसे खासा ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. वहीं आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने महिला की ऐसी हरकत पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि ऐसे में बच्‍चे महिलाओं की इज्‍जत करना खाक सीखेंगे?

बच्‍चे के अभिभावक भी जिम्‍मेदार

यह वीडियो किसी समारोह का है, जिसमें महिला एक बच्‍चे के होठों को चूमती है और उसके साथ अश्‍लील हरकत करने की कोशिश करती है. यहां तक कि इस दौरान बच्‍चे के गिर जाने पर भी वह उसे नहीं छोड़ती. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए काबरा ने लिखा है, ‘इस महिला के साथ बच्चे के अभिभावक, ओछी हरकत के लिए उकसाने वाला हर कोई इस फूहड़ता का बराबर दोषी है. बच्चों को ये सब सिखाया जाएगा तो वो महिलाओं की इज्‍जत करना खाक सीखेंगे?’

कार्रवाई की मांग

इस वीडियो को सायकोलॉजिस्‍ट और पुरुषों के अधिकारों के लिए काम करने वाले बिजय सिंह ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर करते हुए कहा है कि यदि इससे उल्‍टा होता तो क्‍या होता. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘बस इस मामले को उलट दें और यही हरकत महिला के साथ होती तो…लेकिन शुक्र है ऐसा नहीं है. जबकि वे अपना शरीर नहीं बेचते. कोई है जो इस महिला के खिलाफ कार्रवाई करेगा. मुझे पता है कि उसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाएगा. यह पागलपन है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!