बढ़ती महंगाई को रोकने महिला कांग्रेस के सदस्यों ने संसद में आवाज उठाने बिलासपुर सांसद को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुस्मिता देव के आह्वान पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ग्रामीण व शहर जिलाध्यक्ष सीमा पान्डेय के तत्वाधान में महंगाई के विरोध में केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार मोदी सरकार जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन दिया गया तथा सांसद अरुण साव को जनहित में महंगाई कम करने के संसद में आवाज उठाने के लिए निवेदन पत्र दिया गया ।

ज्ञापन
प्रति,
माननीय नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री
भारत सरकार

द्वारा – जिलाधीश महोदय बिलासपुर ।
बिषय- बढती मंहगाई को नियंत्रित करने बाबत् ।

महोदय,
विषयांगर्त लेख है कि आपने 2014 में पूरे देश में घूम घूम कर महंगाई, पेट्रोल, डीजल,गैस सिलेण्डर की कीमत को कम करने की बात की। किन्तु इस 7 वर्षों में आपने प्रधानमंत्री का पद सम्हाला है महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल की कीमत सैकड़ा पार कर गई है, डीजल की कीमत पेट्रोल की प्रतिस्पर्धा मे आगे निकलने चली है । आपने उज्जवला गैस के तहत लोगों को सिलेण्डर तो बाटा किन्तु गैस का मूल्य लगभग 1000/- प्रति सिलेन्डर होने के कारण उज्जवला हितग्राही और आम जनता सिलेन्डर भरवाने की स्थिति में नहीं है । चूकि ईधन गैस आरथिक स्थिति की रीढ की हड्डी है। जब ईधन महंगा होता है तो खाद्य पदार्थ से लेकर सभी वस्तुओ का सेवा का ट्रांसपोर्टिग बढ़ जाती है । चूकि अंराष्ट्रीय बाजार में क्रू डायल की कीमत न्यूनतम स्तर पर है । हमारे पड़ोसी देश भूटान पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बाग्लादेश में पेट्रोल की कीमत 35-40 रूपये है और देश में सैकड़ा पार कर गया है । इससे स्पष्ट है कि आपने जानबूझकर पेट्रोल , डीजल का रेट बढाया है जिससे जनता परेशान है और अपनी आवश्यकताओ क़ी पूर्ति करने की स्थिति में नहीं है। अत: महिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर छ ग मांग करती है कि सरकार द्वारा महंगाई को कम करें । इस कार्यक्रम में श्रीमति आशा सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमति शोभा चाहिल प्रदेश महासचिव, श्रीमति शिल्पी तिवारी प्रदेश महासचिव, तरूणा शर्मा प्रदेश सचिव, श्रीमति पुष्पा दुबे प्रदेश सचिव, प्रतिमा सहारे जिला उपाध्यक्ष, निशा कश्यप जिला उपाध्यक्ष, तारणी सारथी महासचिव, जिला उपाध्यक्ष अंजू सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष कोटा माया मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष नीलम सिह रतनपुर, ब्लॉक अध्यक्ष करूणा डुगडुंग सीपत, ब्लॉक अध्यक्ष मधु पवन निर्मलकर बेलतरा, ब्लॉक अध्यक्ष शांता गन्धर्व, ब्लॉक अध्यक्ष शारदा साहू तखतपुर, ब्लॉक अध्यक्ष सुकृता खूटे मस्तूरी, ब्लॉक अध्यक्ष रीता मजूमदार, ब्लॉक अध्यक्ष बबीता दुबे, पूनम मांडेवार, अफरोज बेगम, अंबिका भारती सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष, सोनू मानिकपुरी, बाबा खान एल्डरमेन, सावित्री सोनी, हीना कौसर मिडिया प्रभारी, सेवादल अननपूर्णा ध्रुव, संध्या राव शहर अध्यक्ष, विजय लता सोनी, महिपाल, मनिषा श्रीवास, संगीता तिवारी आदि उपस्थित रहीं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!