June 3, 2022
हेमूनगर में डॉ. उज्वला के नेतृत्व में महिलाओं ने AAP की सदस्यता ली
बिलासपुर.आम आदमी पार्टी जन संवाद की कड़ी में आज वार्ड नंबर 45 हेमूनगर में संपर्क किया गया हैlजहां पर लोगों का रुझान बहुत ही अच्छा हैl बहुत से लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीl इस कड़ी मे आज हेमुनगर की महिलाओ के साथ जनसवाद किया गया lइनके साथ ही अन्य लोगों ने भी सदस्य बने हैंlआगे भी लगातार सक्रिय रूप से जायदा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़े जाने की कोशिश करते हैंl आज का जन संवाद में कुल 20 सदस्य बने जिन्हें हम अपने पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया हैlसबसे जायदा अच्छी बात ये हुई की यहा की महिलाओ ने मिल कर महिला शक्ति ग्रुप की शुरुवात की जो की डॉ उज्वला के अध्य क्षता मे होगी और जहा इनकी जरूरत होगी ये सारी महिला टीम पहुच कर मदद करेगे l जन सवाद मे डॉ उज्वला ( नगर अध्यक्ष), राकेश, रेखा भण्डारी, अनुभा शर्मा, ज्योति शरथी, मधु सिंह, लता पंजाबी, पीहू, मिष्टि, प्रिया लालवानी, मीना,मीना शबदनी,ज्योती चाबढ़नी, रोशनी पंजवानी,शरीका,रोशनि ,शेस कुमारी,बबीता, सुमन,उषा, इत्यादिl