November 23, 2024

Women Soldiers से High Heels में कराई Parade, अब जमकर हो रही आलोचना


यूक्रेन. यूक्रेन (Ukraine) के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को महिला सैनिकों (Women Soldiers) की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद से यूक्रेन सरकार की जमकार आलोचना हो रही है. दरअसल, इन फोटो में महिला सैनिक ऊंची हील (High Heel) के फुटवियर पहनकर परेड (Parade) करते हुए नजर आ रही हैं. इस घटना के बाद में विपक्ष (Opposition) भी यूक्रेन सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. सैन्‍य यूनिफॉर्म के साथ हाई हील पहनवाकर परेड कराने की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है.

आजादी की सालगिरह के लिए परेड की तैयारी 

आर्मी यूनिफॉर्म के साथ हाई हील पहनकर की जा रही यह परेड यूक्रेन की आजादी के 30 साल पूरे होने के मौके पर होने जा रहे कार्यक्रम का हिस्‍सा है. यूक्रेन को सोवियत संघ से अलग हुए 30 साल पूरे हो रहे हैं. परेड को लेकर मंत्रालय की इंफॉर्मेशन साइट ArmiaInform पर कैडेट इवान्ना मेदविद के हवाले से लिखा गया है, ‘आज, पहली बार हाई हील के जूते में परेड का प्रशिक्षण हुआ. आर्मी यूनिफॉर्म के जूतों की तुलना में हाई हील में परेड करना थोड़ा कठिन है लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं.’

हमलावर हुआ विपक्ष

ये फोटो सामने आने के बाद विपक्ष भी सरकार की आलोचना कर रहा है. द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी सांसद इना सोवसन ने फेसबुक पर लिखा, ‘हमारी सड़कों पर गर्मी में इस तरह चलने से चोट लगने, लिगामेंट डेमेज होने आदि का खतरा होता है. आखिर महिला की खूबसूरत डॉल वाली रूढ़िवादी इमेज को जीवंत करने की क्‍या जरूरत है. हाई हील में रिहर्सल करना खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है. ‘

सोशल मीडिया यूजर्स भी इन तस्‍वीरों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि देश के सशस्‍त्र बलों में 30,000 से ज्‍यादा महिलाएं हैं, जिनमें 4,000 से ज्‍यादा अधिकारिक पदों पर हैं. वहीं 7 साल पहले रूसी समर्थक अलगाववादियों के खिलाफ 13,500 से अधिक यूक्रेनी महिलाओं ने लड़ाई लड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण अफ्रीकी पूर्व राष्‍ट्रपति Jacob Zuma की Arrest एक हफ्ते टली, Corruption के आरोप में मिली है 15 महीने की सजा
Next post किन घटनाओं ने बनाया 4 जुलाई के इतिहास को खास ?
error: Content is protected !!