महिलाओं को 1000 हर महीना दे नहीं पा रहे, लखपति बनाने का झूठा सपना दिखा रहे

रायपुर। भाजपा सरकार के लखपति दीदी योजना पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना की 1000 रु. की मासिक किस्त सभी महिलाओं को तो दे नहीं पा रहे हैं और अब महिलाओं को लखपति बनाने का सपना दिखा रहे हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ आज भी 40 प्रतिशत महिलाओं को नहीं मिल रहा है और हर माह इस योजना से जुड़ी महिलाओं के नाम को काटा जा रहा है। वृद्धा पेंशन और परित्यक्ता पेंशन के तहत 500 रु. महीना पेंशन मिलता था उन्हें महतारी वंदन योजना से मात्र 500 रु. ही दिया जा रहा है। 17 महीने में एक लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना से बाहर कर दिया गया है और जब चुनाव आते हैं तब महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए आवेदन शुरू करने की बात कही जाती है, चुनाव खत्म हो जाने के बाद उस दिशा में सरकार बात भी नहीं करती है, भाजपा का काम ही ठगी करना है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के सभी महिलाओं को 1000 रु. महीना देने का वादा किया था, भाजपा नेता और वर्तमान में डिप्टी सीएम का वीडियो आज भी युट्यूब पर मौजूद है जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह वादा किया था कि प्रदेश के सभी विवाहित महिलाओं को मिलेगा, मुख्यमंत्री की पत्नी को भी मिलेगा, कलेक्टर की पत्नी को भी मिलेगा और मेरी पत्नी को भी मिलेगा, चुनाव जीतने के बाद शर्ते लगाकर बहुसंख्यक आबादी को योजना के लाभ से वंचित करती है। 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान ही प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फर्जी फार्म भाजपा नेता ने भरवाये थे, उनमें से आधे से अधिक अब तक योजना के लाभ से वंचित है। 500 रु. में रसोई गैस के सिलेंडर, सरकारी नौकरी के अवसर और अनेक वादा किया गया था और उसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया था, सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी पर चर्चा करने से भाजपा के लोग बच रहे हैं। उज्ज्वला योजना की सिलेंडर महिलाएं भरवा नहीं पा रही है, केंद्र सरकार महिलाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है, राज्य की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में शुरू की गई महिलाओं के आर्थिक विकास की सारी योजनाओं को बंद कर दिया है, रीपा योजना, गोठान योजना, पौनी पसारी योजना, महिला स्व सहायता समूह को अनेक सरकारी काम दिया गया था, सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है जिससे सभी महिलाएं आर्थिक नुकसान उठा रही है, बेरोजगार हो गई है, भाजपा ने स्व सहायता समूह को रेडी टू ईट बनाने का काम देने का वादा किया था, 17 महीने में एक भी महिला स्व सहायता समूह को एक काम नहीं दिया गया है तो भाजपा का काम महिलाओं को धोखा देना है, सपने दिखाना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!