महिलाओं ने खून से लिखा पत्र – वंदना राजपूत

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के हड़ताल होने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चरमरा गई है। हेल्थ सेंटर में ताले लगने से लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। मां अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोदी में लेकर टीकाकरण और उपचार के लिए इधर से उधर भटक रही हैं। महंगाई के अत्यधिक बढ़ने के कारण पैसा की बचत नहीं हो पता जिसके कारण प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना मध्यम एवं गरीब परिवार के बजट में नहीं होता और बरसात के समय मौसमी बीमारी का संक्रमण अधिक बढ़ जाता है जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या अधिक होती है और ऐसे में इस समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल में होने पर बहुत अधिक आम जनता को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महिला कर्मचारी इधर खून से पत्र लिख रहे है लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है वह अपने विदेश दौरे पर मस्त है। छत्तीसगढ़ में तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है जिसके लिए साल भर से इंतजार किया जाता है लेकिन तीज के त्यौहार के समय ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महिला कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। महिलाओं के लिए बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।