December 4, 2024

महिला जागृति शिविर संपन्न : विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने महिलाओं का सम्मान कर सुपोषण किट का वितरण किया

रायपुर/धरसीवां. महिला बाल विकास और एकीकृत बाल विकास परियोजना स्तरीय धरसीवा के तत्वावधान में महिला जागृति शिविर का आयोजन मंगल भवन धरसीवां में संपन्न। इस दौरान विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई व छह माह पूर्ण किए बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म अदा की गई साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं को सुपोषण किट वितरण किया गया सुपोषण किट में मूंग, फूटा चना, मूंगफली, गुड, अनार,सेव आदि पौष्टिक सामग्री सम्मिलित की गई थी। इस अवसर में अतिथियों ने स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को इनाम वितरण किए। महिलाओं को छह साल तक के बच्चों की उचित देखभाल, संतुलित आहार, पोषण जागरूकता, बाल विवाह, बाल मजदूरी महिला जागृति शिविर के आयोजन करने के उद्देश्य को परियोजना अधिकारी जितेंद्र साव ने विस्तार से समझाया आदि विषयों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयिन छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और और कहां प्रदेश सरकार लगातार जनहित में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन तक पहुंच रही है लगातार प्रदेश सरकार सुपोषण अभियान तहत औसत दर कम हो रही हैं। आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, सभापति चंद्रिका चंदन बांधे, दुर्गा यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य राजेश वर्मा, जनपद सदस्य हेमप्रभा यदु, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, ब्लाक कांग्रेस महिला मंजू वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र जयसवाल,परियोजना अधिकारी जितेन्द साव,नगर पंचायत कुरा उपाध्यक्ष अनिल बघेल,मधु वर्मा,  रोशन पुरी गोस्वामी,रवि लहरी, सरपंच वहीदा खान,उप सरपंच साहिल खान सहित भारी संख्या में आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्रिसमस पर सांता नहीं, राम और कृष्ण बनाये अपने संतानों को : तामेश तिवारी
Next post शासकीय उ.मा. में 27 दिसंबर को लर्निंग लाइसेंस शिविर का होगा आयोजन
error: Content is protected !!