Women’s Day पर इस बॉलीवुड डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने मांगी अजीबो गरीब विश


मुंबई. निल बटे सन्नाटा, पंगा जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाली अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) इस वूमेंस डे (Women’s Day) पर महिलाओं के लिए एक और तोहफा लेकर आ रही हैं. बहुत ही खूबसूरत अदाकारा साक्षी तंवर स्टार शॉर्ट फिल्म ‘घर की मुर्गी’ एक हाउसवाइफ की कहानी है. लोगों के दिल को छू उन्हें, हर एक घर की मुर्गी हर घर में मौजूद है. इस कहानी बताने की तैयारी की है.

अश्विनी ने अपने वूमंस डे सेलिब्रेशन के प्लान को लेकर बात की, उसे लेकर वह क्या सोचती हैं. अश्विनी ने बताया कि नितेश (उनके पति) कुछ खास सेलिब्रेट करना पसंद नहीं करते. एनिवर्सरी पर भी कुछ नहीं होता. सबके अपने-अपने रिचुअल होते हैं. वैलेंटाइन डे पर भी कुछ होता है लेकिन वह मन से कुछ नहीं होता.

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन वूमंस डे के बारे में कहें तो यह ज्यादा करके आपसी रिश्तों को समझने का दिन होता है. एक दूसरे के वक्त और काम को और फैमिली को समझने का दिन होता है. मुझे लगता है कि सबसे इंपॉर्टेंट है एंकरेज और सपोर्ट करने की जरूरत है आप भूल जाते हैं कि हर महिला के अपने ड्रीम्स होते हैं एस्पिरेशन होते हैं. एस्पिरेशंस का मतलब यह नहीं होता है कि बहुत बड़े हैं एस्पिरेशन का मतलब यह कि उसे सिर्फ 3 घंटे की नींद चाहिए. कोई सताए नहीं, कोई उसको फोन ना करें, कोई दरवाजा खटखटाया नहीं कि यह काम करना बाकी है. होमवर्क करना बाकी है सिर्फ कुछ घंटे की नींद भी एक महिला की चाहत होती है. बस इतनी सी बात भी अगर लोग समझे और उसे दे दें.

अश्विनी ने कहा कि वूमंस डे बहुत महत्वपूर्ण नहीं है. हमें हर रोज वह  मिलकर मनाना चाहिए. हर रोज एक औरत को सेलिब्रेट करना चाहिए.  लेकिन साथ ही अश्विनी यह भी कहती हैं कि आपको ऐसे डेज याद दिलाते हैं कि जो आप कुछ भूल जाते हो. याद दिलाते हैं कि अभी टाइम आ गया है. प्लीज इसे फिर से रिजॉयज करें. यह जो औरत है उसे इंपॉर्टेंस दीजिए.

अश्विनी कहती है कि सेलिब्रेट नहीं करती. पर अच्छा लगता है कि जब ‘घर की मुर्गी’ जैसी शॉर्ट फिल्म इस मौके पर आएगी और इस तरह से मैं वूमंस डे सेलिब्रेट कर रही हूं. इस फिल्म के साथ घर की मुर्गियां डेफिनेटली विमेन से सेलिब्रेट करेंगे. मैं नहीं कहती कि इस फिल्म के द्वारा बदलाव आएगा. लेकिन जरूर कहीं ना कहीं खटकेगी जरूर.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!