वेदा कृष्णमूर्ति ने आगे कहा, ‘वास्तव में हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन कम बनाते तो फिर हमारे लिए यह और भी मुश्किल होता.’ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19.4 ओवर में ऑलआउट कर दिया था. पूनम यादव ने भारत की ओर से सबसे अधिक चार विकेट झटके थे. वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें भी हैं.
Womens T20 World Cup: भारत vs बांग्लादेश मैच आज, वेदा कृष्णमूर्ति ने बताया जीत का मंत्र
पर्थ. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup) के पहले ही मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली भारतीय टीम सोमवार को दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश ( India Womens vs Bangladesh Womens) से होना है. यह मैच शाम 4.30 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा. बांग्लादेश का यह पहला मैच है. महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2020) में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है.
भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच भले ही जीत गई हो, लेकिन उसकी बैटिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी. टीम इंडिया 21 फरवरी को खेले गए उद्घाटन मैच में चार विकेट पर 132 रन ही बना सकी थी. हालांकि, गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 115 रन पर ऑलआउट कर दिया था.
भारतीय टीम जब बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा बड़ा स्कोर बनाने का होगा. भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने मैच की पूर्वसंध्या पर रविवार को कहा, ‘हम (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) जीत से खुश नहीं हो सकते. हमें अब उन भावनाओं को पीछे छोड़ना होगा और उन सभी अच्छे कामों को दोहराने पर ध्यान केंद्रित करना होगा जोकि हमने पिछले मैच में किए थे.’
वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि स्कोर का बचाव करने के लिए वह अपने गेंदबाजों को अच्छा स्कोर देगा. उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे पास अपने गेंदबाजों के बचाव के लिए पर्याप्त स्कोर हो. इसके लिए जरूरी है कि हम बोर्ड पर पर्याप्त रन लगाएं.’