Work From home : घर से काम रहे लोगों का बढ़ रहा मोटापा, 2 से 10 मिनट की एक्सरसाइज से करें Weight loss

Work From home: कोविड-19 के बीच दफ्तर जाने वाले लाखों लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। लेकिन लंबे समय तक घर से काम करने से युवाओं में मेंटल स्ट्रेस और हेल्थ प्रॉब्लम्स की शिकायतें भी आ रही हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे आसान व्यायाम बता रहे हैं जो 2 से 10 मिनट में हो सकते हैं और इनसे मोटापा भी नहीं बढ़ेगा।

Work From home: कोविड के प्रकोप के चलते लगभग एक साल से दफ्तरों में काम करने वाले लोग घर से ही काम कर रहे हैं। महामारी के दौर में वर्क फ्रॉम के जरिए भले ही आप कोविड से तो अपना बचाव कर सकते हैं लेकिन दूसरी अन्य तरह की शारीरिक समस्याओं से नहीं। क्योंकि इस रूटीन में नौकरीपेशा लोगों को दोगुनी शिफ्ट करनी पड़ रही है और मेंटल स्ट्रेस भी बढ़ रहा है। इसके अलावा घंटों काम करते रहने से मांसपेशियों में दर्द की शिकायतें भी खूब आ रही हैं। अगर लंबे समय तक आपने इन सामान्य समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले वक्त में आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

हालांकि, अगर आप कुछ छोटे व्यायाम करेंगे तो मोटापे के शिकार भी नहीं होंगे और साथ ही बॉडी भी दर्द करेगी। यहां हम वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए व्यायाम के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप फिट रह सकते हैं। फिट और एक्टिव रहने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। बिना मूवमेंट के आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर होने लगता है और ब्लड सर्कुलेशन पर भी निगेटिव प्रभाव पड़ने लगता है। इन एक्सरसाइज को करने के लिए आपको महज 10 मिनट ही देने होंगे।

​बटरफ्लाई आसन

सबसे पहले अपने घुटनों को मोड़ें और पैरों के तलवों को एक दूसरे से मिलाएं और जितना संभव हो एडियों को शरीर के करीब ले जायें। धीरे-धीरे घुटनों को ऊपर और नीचे उठाएं। ज़रूरत हो तो घुटनों को नीचे दबाने के लिए कोहनी का उपयोग करें। यह आपके लंबे बैठने के घंटों को पूरा करने के लिए जांघ का एक बेहतरीन खिंचाव है।

इसमें आपकी पीठ में झुका नहीं होना चाहिए और तलवे आपस में मिले होने चाहिए। अपने पैरों को पकड़ें, अपने घुटनों को फर्श की ओर नीचे करने की कोशिश करें। इस सेट को 5 बार दोहराएं।

​स्पॉट जॉगिंग / स्किपिंग

आपको फिट और मजबूत रखने के लिए एक और प्रभावी व्यायाम स्किपिंग या स्पॉट जॉगिंग है। स्किपिंग करने के लिए आपको 10 भी नहीं बल्कि सिर्फ 2 या 5 मिनट की जरूरत है। इतनी ड्यूरेशन में ही आपके शरीर से पसीना छूट जाएगा।
​स्क्वैट्स

व्यायाम करने का आसान, प्रभावी और आसान तरीका, चेयर स्क्वैट्स आपकी पीठ के निचले हिस्से के तनाव को दूर करने का एक शानदार तरीका है। बिना कुर्सी के खड़े होकर स्क्वाट करके इसे वैकल्पिक रूप से करें।

अपने पैरों को कंधे-चौड़ाई से अलग रखें और अपने हाथों को अपनी भुजाओं से नीचे करें या संतुलन के लिए सामने की ओर फैलाएं। अपने घुटनों को एक समकोण पर झुकाकर, अपनी जांघों को फर्श के समानांतर रखें।

​शवासन

आमतौर पर शवासन का उपयोग योग सेशन को समाप्त करने के लिए किया जाता है। यह एक शिथिल करने वाला आसन है और शरीर, मन और आत्मा को स्फूर्ति देता है। 10 मिनट के वर्कआउट सेशन को शवासन में लेटकर और धीरे-धीरे और गहरी सांस लेते हुए समाप्त करें। अपने शरीर को आराम दें।
​आगे और पीछे की ओर झुकें

वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनी पीठ को सीधा करके बैठें। अपनी ठुड्डी को छत की ओर यानी सीलिंग फैन की ओर उठाएं। इससे आपका सिर का पिछला भाग पीठ की ओर झुक जाएगा। इस अवस्था में 10 सेकंड रुकें और फिर वापस प्रारंभिक स्थिति में आ जाएं। काम करने वक्त जब भी आपको समय मिले, सेट को प्रतिदिन दोहराएं।

​हैमस्ट्रिंग स्ट्रेच

अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने दाहिने पैर को ऊपर ले जाएं। अपने बाएं पैर को फर्श पर रखें और फिर दाहिने पैर को ऊपर से अपनी और झुकाएं। फिर इसे सीधा रखने की कोशिश करें। अपने दाहिने पैर को दोनों हाथों से अपने घुटने के नीचे से सहारा दें। इस अवस्था में 15 सेकंड के लिए रुकें और बाएं पैर से दोहराएं।

स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज जैसे नेक रोल, कैट स्ट्रेच और हैमस्ट्रिंग स्ट्रेच सभी मांसपेशियों के लचीलेपन को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

​शोल्डर रोल

अपने कंधों को आराम देना जरूरी है। सीधे बैठें और धीरे-धीरे अपने कंधों को सीधा ऊपर उठाएं और गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए उन्हें 6 बार आगे और फिर बारी-बारी से 6 बार पीछे की ओर गोलाकार गति में घुमाएं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!