मानियारी व पथरिया बैराज के कार्य को कराया पुनः प्रारम्भ-कौशिक
कहा – पिछली सरकार के लापरवाही के कारण बंद हुआ मनियारी पथरिया बैराज का कार्य
पथरिया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिल्हा विधानसभा के अंतर्गत पथरिया ब्लॉक में मनियारी बैराज एवं पथरिया बैराज जो कि पिछले सरकार के कार्यकाल के लापरवाहियों के कारण बंद हो चुके थे जिसको लेकर के सदन में ध्यानाकर्षण लगाया गया था। जिसमें उस कार्य को पुनः प्रारंभ करने के लिये सबंधित मंत्री जी से प्रश्न किया गया है। जिस पर मंत्री जी ने जवाब के द्वारा बताया कि 70 प्रतिशत काम मनियारी बैराज का हो गया है और 40 प्रतिशत कार्य पथरिया बैराज का हो गया है, लगभग 10 हजार एकड़ जमीन की सिंचाई हो चुकी है। तत्कालानी सरकार ने अपनी लापरवाही के कारण इस कार्य पर पिछले पांच सालों तक कोई भी मद की राशि नहीं दी गई जिसके कारण यह योजना बंद हो गयी थी। परन्तु पुनः मंत्री जी ने इस बात का आश्वासन दिया और इस कार्य को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा और जो राशि की व्यवस्था है कि गयी है वह राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मान. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा इस कार्य की समय अवधि बताते हुए। एक वर्ष के भीतर कार्य को पूर्ण करने का आदेश दिया है। इस कार्य में पथरिया, सरगांव क्षेत्र के जो किसानों के खेत में जो 10 हजार एकड़ में सिंचाई की वृद्धि होगी निश्चित रूप से यह उस क्षेत्र के किसानों के लिये हर्ष का विषय है। श्री कौशिक ने कहा कि जब वे विधानसभा में अध्यक्ष थे तब इस कार्य को जारी किया गया था और अब बहुत जल्द ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगा और निःसदेंह ही जिस प्रकार से मंत्री जी का जवाब आया है उससे स्पष्ट हो रहा है कि जल्द ही नई प्रशकीय स्वीकृति मिलेगी और किसानों को मुआवजा मिलेगा।