April 24, 2024
औद्योगिक संस्थानों में श्रमवीरों ने मतदान करने और कराने का लिया संकल्प
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जारी
बिलासपुर.लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बढ़-चढ़कर इन गतिविधियों में हिस्सा ले रहे है। हर एक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करने जागरूक करने में हर वर्ग द्वारा भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में औद्योगिक संस्थानों में भी शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। मस्तूरी विकासखण्ड के राशि स्टील पाराघाट, मंगल स्पंज बिल्हा, नर्मदा ड्रिंक्स प्राईवेट लिमिटेड सिरगिट्टी एवं बीईसी फर्टिलाइजर्स बिलासपुर औद्योगिक संस्थानों के श्रमवीरों ने भी मतदान करने और कराने की शपथ ली।