विश्व पर्यावरण दिवस : एमवीके पॉवर प्लांट में पौधरोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस

अकलतरा. एमवीके इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड विलेज, अमरताल में पौधारोपित कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. पॉवर प्लांट के अधिकारी व कर्मचारियों ने पौधा रोपित कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाई. 5 मई को हर वर्ष पर्यावरण के बचाव के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.

इस अवसर पर एमवीके पॉवर प्लांट के एचआर हेड एसआर टाटा ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण की महत्व व उससे होने वाले फायदें के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने अपने भागीदार निभाने की अपील की. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों ने फलदार व छायादार पौधे रोपित कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाई. इस अवसर पर आपरेशनल हेड कृष्णा श्रीवास, इलेक्ट्रिकल हेड मनीष मिश्रा, मैकेनिकल इंजीनियर अजय वर्मा, शिफ्ट इंचार्ज नितेश सिंग, मुकेश साहू, डीएम प्लांट से शैलेन्द्र यादव, कंट्रोल रूम से नवीन साहू, दिनेश साहू व सिक्योरिटी हेड जेएल सिंग आदि ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरषोत्तम वर्मा, हरेकृष्ण पांडेय, अवधराज सिंग, प्यारे लाल, मनोज साहू व कर्मचारियों का प्रयास रहा.

50 साल में एक पेड़ आता है इतने काम
एक पौधा लगाने से पर्यावरण को फायदा तो होता ही है साथ जीव, जन्तु और मानव के जीवन पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है. एक पेड़ 50 साल में 17.50 लाख रूपए की आक्सीजन का उत्पादन करता है. एक व्यक्ति द्वारा जीवन भर फैलाए गए प्रदूषण को 300 पेड़ मिलकर खत्म कर सकते है. एक पेड़ से 41 लाख रूपए के पानी की रिसाइक्लिंग होती है. 35 लाख रूपए के वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है. वहीं एक पेड़ 13 प्रतिशत तापमान को कम करने में अपनी भूमिका निभाती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!