World सोशल मीडिया Day : अपने विचारों को प्रकट करने का माध्यम है सोशल मीडिया – अतुल सचदेवा, Telecom Expert


नई दिल्ली. आज World सोशल मीडिया डे है फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म है. जिसमें लोग अपने अकाउंट बनाकर इसमें आते हैं. अपनी बातें ,फिल्में बना कर और अपने विचार प्रकट करते हैं. आज सोशल मीडिया पर फेसबुक Facebook पर 274 करोड उसे यूज कर रहे हैं और व्हाट्सएप whatsapp पर 200 करोड़ इसको यूज़ कर रहे हैं.


साथ ही यूट्यूब YouTube पर 229 करोड़ों यूजर है इसका इंटरनेट द्वारा स्मार्ट मोबाइल फोन और इंटरनेट के लैपटॉप से किया जाता है. फेसबुक पर कई लोग कमर्शियल यूज करते हैं और कोई निजी अपने आपके लिए और यूट्यूब पर भी कुछ लोग कमर्शियल इस्तेमाल करते हैं. कुछ निजी तौर पर व्हाट्सएप पर कमर्शियल यूज़र भी होते हैं और निजी वार्तालाप के लिए भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!