November 14, 2025
भारत में कदम रखेगा दुनिया का प्रिय बिस्कॉफ़
मोंडेलीज़ इंडिया और लोटस बेकरीज़ की ऐतिहासिक साझेदारी
मुंबई (अनिल बेदाग): मोंडेलीज़ इंटरनेशनल ने लोटस बेकरीज़ के साथ साझेदारी कर भारत में विश्व प्रसिद्ध बिस्कॉफ़ कुकी लॉन्च करने की घोषणा की है। यह पहली बार है जब लोटस बेकरीज़ के किसी साझेदार द्वारा बिस्कॉफ़® का स्थानीय स्तर पर निर्माण, विपणन और वितरण किया जाएगा।
यह सहयोग मोंडेलीज़ इंडिया की “मेक इन इंडिया” प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को वही क्लासिक कैरेमलाइज़्ड स्वाद और क्रंची टेक्सचर मिलेगा, जिसके लिए बिस्कॉफ़® दुनिया भर में जाना जाता है। कंपनी पांच पैक साइज़ में बिस्कॉफ़ लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹10 होगी।
मोंडेलीज़ इंटरनेशनल के चेयरमैन एवं सीईओ डर्क वैन डे पुट ने कहा, “यह साझेदारी भारत में प्रीमियम कुकी सेगमेंट में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगी और लाखों उपभोक्ताओं को बिस्कॉफ़ का अनोखा अनुभव देगी।” वहीं, लोटस बेकरीज़ के सीईओ जॉन बून ने कहा, “भारत हमारे वैश्विक विज़न का अहम हिस्सा है, और मोंडेलीज़ जैसा अनुभवी सहयोगी हमारे लिए आदर्श है।”
जल्द ही बिस्कॉफ़ देशभर के रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, होटलों, एयरलाइंस और कॉफीहाउस में उपलब्ध होगा, जिससे उपभोक्ता अपनी पसंदीदा गरम पेय के साथ इस प्रतिष्ठित कुकी का आनंद ले सकेंगे।


