पूजे गए सृजन और निर्माण के देवता : महापौर ने निगम कार्यालय में की देवशिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा
बिलासपुर. आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाई। संयंत्रों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों और निर्माण कार्य से जुड़ी कार्यशालाओं में पारंपरिक पूजन-अर्चन किया। महापौर रामशरण यादव , सभापति शेख नजीरुद्दीन ने नगर निगम के जल शाखा , वाहन शाखा और विधुत शाखा के कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन किया। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि शास्त्रों में भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना गया है। भगवान विश्वकर्मा ने कृष्ण की द्बारिकापुरी, पुष्पक विमान, इंद्र का वज्र, शिव का त्रिशूल, पांडवों की इन्द्रपस्थ नगरी का निर्माण किया था। इसलिये निर्माण और सृजन से जुड़े लोग श्रद्धाभाव से भगवान विश्वकर्मा को आराध्य मानकर पूजन-अर्चन करते हैं। शहर में भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनायी जा रही हैं नगर निगम के कार्यालय में भी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। पूजा अर्चना कर उन्हें स्मरण किया।