December 15, 2025
भगवान विष्णु की पूजा से मिलेगी सफलता
चंडीगढ़,. आज यानी 15 दिसंबर को सफला एकादशी है। यह एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष में आती है और भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति से भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन के अधूरे कार्य पूर्ण होते हैं और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है, इसलिए इसे सफला एकादशी कहा गया है।
पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार पुराणों और शास्त्रों में सफला एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस व्रत को रखने से पापों का नाश होता है और घर में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। जो लोग लंबे समय से परेशानियों, रुकावटों या असफलताओं से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह एकादशी अत्यंत फलदायी मानी जाती है।


