पुलिस विभाग में पदोन्नति के लिए हुआ लिखित परीक्षा

बिलासपुर. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आरक्षक से प्रधान आरक्षक तथा प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति-2022 के कार्यक्रमानुसार बिलासपुर रेंज में प्रधान आरक्षक के रिक्त कुल 170 तथा सहायक उप निरीक्षक के कुल रिक्त 40 पदों के लिए आयोजित पदोन्नति प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कुल 294 आरक्षक तथा 75 प्रधान आरक्षकों की बिलासपुर रेंज मुख्यालय में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । यह परीक्षा दो पालियों में क्रमशः आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद हेतु प्रातः 09ः00 से 12ः00 बजे तक तथा प्रधान आरक्षक से स.उ.नि. पद हेतु दोपहर 02ः00 से 05ः00 बजे तक नेशनल अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दयालबंद बिलासपुर में सम्पन्न हुई। आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद हेतु लिखित परीक्षा में कुल 294 आरक्षकों में से 289 उपस्थित हुए तथा 05 अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार प्रधान आरक्षक से स.उ.नि. परीक्षा हेतु कुल 75 प्रधान आरक्षकों में से 74 उपस्थित हुए तथा 01 प्रधान आरक्षक अनुपस्थित रहा ।
इस दौरान रतनलाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, सहित  प्र.आर. से सउनि पदोन्नति समिति के अध्यक्ष, बालाजी राव सोमावार, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, कांकेर, श्रीमती पारूल माथुर, उप पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर, विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर (सदस्य) तथा श्री अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक रायगढ़, अध्यक्ष आरक्षक से प्र.आर. पदोन्नति परीक्षा, श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (सदस्य), श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर, संजय साहू, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, बिलासपुर (सदस्य) उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!