गर्दा उड़ाने आ रहा है Xiaomi का नया Redmi 10, पूरे दिन चलेगी बैटरी, जानिए बाकी फीचर्स
नई दिल्ली. Xiaomi की Redmi सीरीज़ काफी लोकप्रिय है और इस सीरीज़ के फोन मार्केट में काफी चलते हैं. अगर आप भी कई और उपभोक्ताओं की तरह इस सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं, इस खबर को आगे पढ़ते जाइये. आपको बता दें कि Redmi 9 के लॉन्च के लगभग एक साल बाद Xiaomi उसका अगला मॉडल, यानी Redmi 10 लॉन्च करने जा रहा है. इस बात की जानकारी Xiaomi ने अपने वैश्विक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है. चलिए Redmi 10 के बारे में और बातें जानते हैं…
कैसा दिखेगा Redmi 10
कंपनी ने अपने आने वाले इस फोन को प्रमोट करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर टीजर्स और पोस्टर्स डालना शुरू कर दिए हैं. इनके जरिए लोग Redmi 10 के फीचर्स के बारे में जान पा रहे हैं. एक पोस्टर में यह दिख रहा है कि Redmi 10 में बीच में, पीछे की तरफ एक पंच होल होगा, जो Redmi 9 में नहीं था. Redmi 10 के पिछले हिस्से की डिजाइन में भी काफी बदलाव किए गए हैं. Mi 10 Ultra की तरह इसमें भी कैमरा बड़ा होगा लेकिन उतना लम्बा नहीं होगा. फिंगरप्रिंट स्कैनर भी पीछे से हटाकर फोन के साइड में लाया जा चुका है जो पावर बटन का भी काम करेगा. इस फोन में ऑडियो जैक भी ऊपर की तरफ बना है. टीजर्स और पोस्टर्स के ज़रिए यह भी पता चल है कि यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, कार्बन ग्रे, पेबिल व्हाइट और सी ब्लू.
क्या होंगे इस फोन के कमाल के फीचर्स
कंपनी ने यह बात सामने रखी है कि Redmi 10 का रिफ्रेश रेट 60Hz से बढ़कर 90Hz हो जाएगा. साथ ही, एफएचडी+ स्क्रीन के साथ इसमें एक क्वॉड-कैमरा सेटअप होगा जिसका मेन सेन्सर 50MP का होगा. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स की भी सुविधा होगी. दूसरे स्पीकर की ग्रिल भी फोन में ऊपर की तरफ ही होगी.
Redmi 10 के और लीक्ड फीचर्स
कंपनी की आधिकारिक जानकारी के अलावा भी Redmi 10 के कुछ फीचर्स चर्चा में हैं जो लीक के जरिए सामने आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि Redmi 10 की स्क्रीन 6.5-इंचज की होगी और इसका रिफ्रेश रेट ऐसा होगा जो स्क्रीन के कंटेन्ट के हिसाब से बदलेगा. खबरों की मानें तो Redmi 10 Helio G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है और इसमें ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी.