November 22, 2024

धमाल मचाने आया Xiaomi का स्टाइलिश 5G Smartphone, कम कीमत में पाएं 108MP कैमरा और इतना कुछ

नई दिल्ली. Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में अपने प्रशंसकों के लिए Redmi Note 11 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. सीरीज का ग्लोबल वर्जन वेनिला नोट 11, रेडमी नोट 11 एस, रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो 5 जी से बना है. Redmi Note 11 सीरीज़ को शुरू में अक्टूबर 2021 में चीनी बाजार के लिए घोषित किया गया था. चीन का वैरिएंट तीन मॉडलों से बना है, जिसका नाम Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ है. प्रो + ग्लोबल लाइनअप से गायब है जबकि नोट 11 प्रो 4 जी और 5 जी वैरिएंट में उपलब्ध है और एक नया रेडमी नोट 11 एस मॉडल है.

Redmi Note 11 Pro 5G
– 6GB+64GB: 329 डॉलर (24,712 रुपये)
– 6GB+128GB: 349 डॉलर (26,214 रुपये)
– 8GB+128GB: 379 डॉलर (28,468 रुपये)

Redmi Note 11 Pro
– 6GB+64GB: 299 डॉलर (22,459 रुपये)
– 6GB+128GB: 329 डॉलर (24,712 रुपये)
– 8GB+128GB: 349 डॉलर (26,214 रुपये)

Redmi Note 11S
– 6GB+64GB: 249 डॉलर (18,703 रुपये)
– 6GB+128GB: 279 डॉलर (20,956 रुपये)
– 8GB+128GB: 299 डॉलर (22,459 रुपये)

Redmi Note 11 
– 4GB+64GB: 179 डॉलर (13,445 रुपये)
– 4GB+128GB: 199 डॉलर (14,947 रुपये)
– 6GB+128GB: 229 डॉलर (17,201 रुपये)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Motorola ला रहा दुनिया का पहला 200MP कैमरे वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- चीज बड़ी है मस्त-मस्त
Next post हथेली की रेखाओं से जानें किस करियर में चमकेंगे आप, बड़े नेता बनेंगे या छुटभैया नेता
error: Content is protected !!