‘XXX 2’ पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, हिंदुस्तानी भाऊ पर लगाए ये गंभीर आरोप
नई दिल्ली. टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) को इन दिनों कुछ सोशल मीडिया बुलीज द्वारा कुछ अपमानजनक और निराशाजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में, उन्होंने शनिवार को अपनी वेब सीरीज ‘XXX-2’ पर शोभा डे से बात करते हुए इस इस मुद्दे को संबोधित किया है. जब शोभा डे ने उनसे सोशल मीडिया के हालिया खतरे और क्रोध पर सवाल पूछा तो, एकता ने कहा, ‘एक व्यक्ति के रूप में और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं. हमारी सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है. हमने पहले ही ‘XXX 2′ से उस दृश्य को हटा दिया है जिसके बारे में बात की जा रही है, इसलिए हमारी तरफ से एक्शन लिया गया है, लेकिन बावजूद इसके बुलिंग और बलात्कार की जो धमकियां मिल रहीं है वह सराहनीय नहीं है.’ इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बेशक जब हमें पता चला कि एक एफआईआर भी दर्ज हुई है, तो हमने तुरंत उस दृश्य को हटा दिया और सेना अधिकारियों से माफी मांगने के लिए मेरी टीम आ रही है. इन सारी चीजं से मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जिसने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया और वह है साइबर बुलिंग. एक सज्जन (हिंदुस्तानी भाऊ का जिक्र करते हुए), जो सोचते हैं कि वह ‘देशभक्त’ है, उन्होंने मेरे और मेरी मां के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके बाद खुलेआम एक सामाजिक मंच पर रेप की धमकी भी दी है.’