Year Ender 2020 : जब MS Dhoni ने कहा,’मैं पल दो पल का शायर हूं’


नई दिल्ली. भारत के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की और अपने संन्यास की जानकारी दी. उस 4 मिनट और 7 सेकेंड के वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशल करियर की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कभी-कभी’ का मशहूर गीत भी लगाया है, जिसके बोल हैं, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है, पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है.’ टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाला ये कप्तान जब भी मैदान पर उतरता था, तब-तब करोड़ों फैंस की दिलों की धड़कन रुक जाती थी.

साल 2020 धोनी के लिए कुछ खास नहीं रहा. आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहली बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. इस सीजन में धोनी का बल्ला भी शांत रहा. हालांकि धोनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और इस बात का ऐलान कर दिया, कि वो अगला आईपीएल भी खेलेंगे.

वनडे क्रिकेट में धोनी का प्रदर्शन

एमएस धोनी (MS Dhoni) का टीम इंडिया को नई ऊचाइंयों तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा हैं. जूनियर क्रिकेट से बिहार क्रिकेट टीम, झारखंड क्रिकेट टीम से इंडिया ए टीम तक और वहां से भारतीय टीम तक का उनका सफर महज 5-6 साल में पूरा हो गया. एमएस धोनी ने 23 दिसम्बर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और उस मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पांचवें वनडे मैच में उन्होंने विशाखापट्टनम में 123 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेलकर धमाका कर दिया था. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भारत के लिए 350 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 73 अर्धशतक निकले हैं.

टेस्ट क्रिकेट में धोनी का प्रदर्शन

धोनी (MS Dhoni) ने 2 दिसम्बर 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और 4 साल बाद 2008 में उन्होंने टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. भारत के लिए धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं.

एमएस धोनी की उपलब्धियां

महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे एक ही कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में धोनी ने 3 बार आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018) अपने नाम किया है. वहीं 2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014) भी जीता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!