सालों गुजर गए पर अब तक नहीं मिली फीस, इस शो में काम करके पछता रहीं सोनारिका?
नई दिल्ली. कोरोना के चलते जब देशभर में लॉकडाउन लगाया गया तो मनोरंजन जगत इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ. फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद हो गई और तमाम कलाकारों का पैसा अटक गया. हालांकि ऐसा पहले भी कई बार होता रहा है जब पूरे प्रोजेक्ट शूट करने के बाद भी कलाकारों को उनका पैसा नहीं मिला है. लेकिन कई बार जहां कलाकार ऐसे मामलों में खुलकर बोलते हैं तो वहीं कुछ कुछ कलाकार खामोश रहकर इंतजार करते रहते हैं.
ढाई साल बाद भी नहीं मिले पैसे
अब इसी तरह का एक और नया मामला सामने आया है जिसमें टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) को ढाई साल बाद भी उनकी फीस नहीं दी गई है. अब तक वह शायद ये उम्मीद लगाए बैठी थीं कि आज नहीं तो कल उन्हें उनका पैसा मिल ही जाएगा लेकिन अब ढाई साल बाद उनका सब्र जवाब दे गया है और उन्होंने इस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
किस शो में किया था काम?
सोनारिका (Sonarika Bhadoria) ने बताया कि शो के शुरू होकर खत्म होने के ढाई साल बाद भी प्रोडक्शन हाउस ने उनकी फीस अभी तक नहीं दी है. मालूम हो कि सोनारिका (Sonarika Bhadoria) ने टीवी शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली’ (Dastaan E Mohabbat Salim Anarkali) में काम किया था. ये शो अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ और महज 3 महीने में खत्म भी हो गया. एक्ट्रेस ने इस शो में अहम किरदार निभाया था जिसकी रकम अभी तक उन्हें नहीं मिली है.
सोनारिका के कितने पैसे बकाया?
शो में अनारकली का किरदार निभाने वाली सोनारिका (Sonarika Bhadoria) ने कहा, ‘उन्हें मुझे 80 लाख रुपये देने थे लेकिन अभी तक मुझे सिर्फ 7-8 लाख रुपये ही मिले हैं. मैंने अब इसके लिए कानूनी मदद ली है और उम्मीद कर रही हूं कि जो मेरा है वो मुझे मिल जाएगा.’ बता दें कि इस शो के अन्य तमाम कलाकार भी अपने पैसे के लिए इंतजार कर रहे हैं.