योग एसोसिएशन द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में योग दिवस मनाया गया

 बिलासपुर. सुबह हो या शाम रोज कीजिये योग, निकट नहीं आएगा कभी भी कोयी रोग, योग एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज सुबह 06:00 बजे साइंस ग्राउंड में हमारे योगाचार्य- ममता साहू ,सुशील देवांगन ,फहीम मंसूरी ने योग के कार्यक्रम को सफल बनाया और कार्यक्रम के सफल में साथ देने वाले योगाधारियों के नाम- रविना प्रजापति,दिनेश तिवारी,मिथिला ध्रुव,ममता पटेल,आरती सिंह,भूमिका मधुकर,वैशाली शर्मा,जयचंद पैकरा,पूजा गुप्ता, मीमांशा चन्द्र,कौशल शर्मा,अंजलि ठाकुर,सादिक सिद्दिकी,आशिका श्रीवास्तव,संस्कृति श्रीवास्तव,पायल सारथी,पलक साहू,पायल साहू,मनीषा साहू,प्रियांशी साहू,पिंकी साहू,शीतल साहू,भुवनमोहिनी साहू,विक्रम साहू,अभय साहू,रविना साहू,उर्मिला देवांगन,शाकुंतला जायसवाल,पूजा शुक्ला,जया ठाकुर,निकिता सिंह,साहिल मलिक,भावना साहू,ईशा,अरुण,सोनम रेश्मा आदि उपस्थित थे इसकी जानकारी जानकारी प्रकाश कुमार मनहर ने दियाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!