Yoga for diabetes : मिठाई खाने के बाद भी शुगर रहेगी कंट्रोल, डायबिटीज में बहुत फायदेमंद है मंडूकासन का रोल

योग हर बीमारी का इलाज है। मंडूकासन को अपनी जीवनशैली में शामिल करके आपको ढेरों फायदे मिल सकते हैं। खासतौर से डायबिटीज के मरीजों के लिए यह आसन रामबाण इलाज है।

डायबिटीज में दवा तो अपना काम करती ही है, लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए योग भी अच्छा तरीका है। वैसे तो डायबिटीज के लिए बहुत से योगासन किए जाते हैं, लेकिन मुश्किल स्टेप्स की वजह से हर कोई इन्हें नहीं कर पाता। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक है, तो डायबिटीज के लिए कठिन आसन नहीं, बल्कि सबसे सरल आसन करें। इस आसन का नाम है “मंडूकासन”। इसे फ्रॉग आसन भी कहते हैं। इसे करने के दौरान मिठाई खाने के बाद भी आप अपनी शुगर पर नियंत्रण पा सकते हैं।

इस आसन को करते समय बॉडी की पोजीशन एक मेंढक के जैसी होती है, इसलिए इसे मंडूकासन कहते हैं। बता दें कि इस आसन के बहुत फायदे हैं, लेकिन ये व्यक्ति से व्यक्ति और डायबिटीज की स्टेज पर निर्भर करते हैं। किसी को पहले तो किसी के बाद में इसका लाभ मिलता है, पर इस बात की गारंटी है कि फायदे मिलते जरूर हैं। केवल डायबिटीज ही क्यों, बल्कि पेट के अंगों को सही मालिश देने के लिए भी ये जरूरी योग में से एक है। यह आसान पेट से एक्स्ट्रा फैट को बर्न कर आपको स्लिम और ट्रिम बनाता है। आसन के बारे में तो इतना कुछ जान लिया, अब जान लेते हैं मंडूकासन करने की आसान विधि।
​मंडूकासन करने की विधि

  1. सबसे पहले वज्रासन में बैठें।
  2. अब अपनी मुठ्ठी को बंद करें, जिसमें अंगूठे बाहर की तरफ हों।
  3. अब मुठ्ठी को नाभि चक्र और जांघ के पास लेकर जाएं और ऐसे दबाव बनाएं कि मुठ्ठी खड़ी हो और अंगूठे अंदर की तरफ हों।
  4. सांस बाहर की ओर छोड़ते हुए पेट को अंदर की तरफ खींचें।
  5. अब धीरे-धीरे आगे की तरफ झुकें। ध्यान रखें, आगे झुकते हुए आपकी छाती जांघ को छूए। आगे झुकते समय यह भी ध्यान रखें कि नाभि पर ज्यादा दबाव पड़े।
  6. सिर और गर्दन उठाए रखें और एक आंख खोलकर मेंढक की तरह सामने की ओर देखते रहें।
  7. जब तक आप कर सकते हैं, इसी मुद्रा में रहने की कोशिश करें।
  8. धीरे-धीरे सांस लें और धीरे ही सांस छोड़ें।
  9. अब पोजीशन को बनाए रखते हुए सांस धीमी करें और वापस अपनी पोजीशन में आ जाएं। शुरूआती दौर में इसे 3 से 5 बार करें और फिर धीरे-धीरे काउंट बढ़ाएं।

​मंडूकासन के स्वास्थ्य लाभ-

  1. इस आसन से पेट के सभी अंगों की अच्छी मालिश होती है। जिससे अंग अच्छे से काम करते हैं।
  2. फ्रॉग पोज वजन को कंट्रोल करता है। इस तरह यह उन लोगों के लिए ज्यादा प्रभावी हैं, जो पेट कम करने के प्रयास कर रहे हैं।
  3. कब्ज और अपच की स्थिति में यह आसन बहुत असरदार है।
  4. यह पैंक्रियाज को उत्तेजित कर डायबिटीज को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है।
  5. दमा के मरीजों के लिए मंडूकासन एक आशाजनक उपचार है।
  6. नियमित रूप से फ्रॉग पोज करने से कंधों को बहुत आराम मिलता है।
  7. मासिक धर्म की ऐंठन को कम करने के लिए आसन का नियमित अभ्यास जरूरी है।
  8. अवसाद, चिंता और तनाव को दूर करने में मंडूकासन बेहद लाभकारी है।
​मंडूकासन करते समय बरतें सावधानी-

  • पीठ में दर्द है, तो इस आसन को करने से परहेज करें।
  • पेट की सर्जरी हुई है, तो भी इस आसन को करने से बचें।
  • चूंकि इस आसन को करने से नाभि पर दबाव पड़ता है, इसलिए नाभि की समस्या होने पर भी ये आसन नहीं करना चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!