September 21, 2022
योग का अर्थ है जुड़ना, एकात्मता, सबके सुख-दुःख से जुड़ें, अपने हृदय को उदार बनायें : महेश अग्रवाल
दिनाँक 20 सितम्बर 2022 सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक रेलवे सामुदायिक भवन में रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर योग गुरु महेश अग्रवाल द्वारा सदस्यों को योग प्रशिक्षण दिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा भोपाल बी. राम कृष्णा ने कहा कि योगविद्या भारतवर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन पद्धति है तथा इसी विद्या के बल पर भारतवासी प्राचीन काल में सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन बिताते थे। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म से शान्ति मिलती है और योगाभ्यास से धन धान्य, समृद्धि और स्वास्थ्य। भारत में सुख, समृद्धि, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए। प्रमुख रुप से सहायक सुरक्षा आयुक्त भोपाल अशोक कुमार, निरीक्षक – भोपाल अनिल कुमार, रानी कमलापति सैयद मोहम्मद अहमद, मंडल भोपाल श्रीमती निधी चौकसे, भोपाल (रिजर्व) श्रीमती श्वेता सूर्यवंशी, संत हिरदाराम नगर श्रीमती सरिता बघेल, रेल कोच फैक्ट्री भोपाल आर.के.यादव, विशेष खुफिया शाखा भोपाल हेतराम महावर, आरपीएसएफ सत्यनारायण आदि एवं अन्य बल स्टाफ कुल 80 बल सदस्य उपस्थित रहें । योग गुरु महेश अग्रवाल ने योग आसनों एवं प्राणायाम के अभ्यास का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हमें योग अभ्यास एवं तप साधना के द्वारा वह जो मुझमें है, वही सबमें है। वह जो मैं हूँ, वहीं अन्य सभी में है। जीवन में इसी बोध को प्राप्त करना है और इसी का अनुभव करना है। समग्र सृष्टि का यह एक सार है।
One Comment
Very nice