October 3, 2022
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के योगेश नारायण मिश्रा ने योगा चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
बिलासपुर. दिनांक 27/09/2022 से दिनांक 29/09/2022 तक पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दानापुर मंडल में आल इंडिया आरपीएफ कब्बडी और योगा चैंपियननशिप प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक प्रतिभागीं आरक्षक योगेश नारायण मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नागभीड नागपुर मंडल द्वारा इस योगा चैंपियनशिप में भाग लिया था । उन्होने इस प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया है । इस प्रतियोगिता मे सभी 17 ज़ोनल रेल्वे की टीमों ने भाग लिया था । इस प्रतिभागीं योगेश नारायण मिश्रा ने आल इंडिया खेल प्रतियोगिता में पदक जीत कर रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है । महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने पदक विजेता आरक्षक योगेश नारायण मिश्रा एवं कोच आरक्षक मनी शंकर को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया । इसके अलावा महानिरीक्षक के द्वारा खेलों में महिला बल सदस्यों को भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एंव खिलाडी बल सदस्यों को आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने हेतु तीनों मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिया गया ।