November 12, 2022
स्वदेशी मेले में योग्रीन इंडस्ट्रीज की धूम
बिलासपुर. स्वदेश मेले में काऊटर नम्बर 40 में सोलर के सभी उपकरण की जानकारी की जा रही है। योग्रीन इंडस्ट्रीज के संचालन योगेश गुप्ता ने बताया की सोलर से चलने वाली बैट्री, घर की छत पर गर्म पानी टंकी, घर के लिए इनवर्टर, आनलाइन यू पी एस,घर की बिजल को चार्ज करने के लिए सोलर की बैट्री व सभी सोलर लाइट की सभी कार्य किया जाता है। योग्रीन इंडस्ट्रीज शांतिनिकेतन टावर्स व्यापार विहार बिलासपुर.