आपके Smartphone पर हो सकते हैं कोविड-19 के वायरस! करें ये काम और बीमारी से रहें Safe

नई दिल्ली. पिछले दो साल से दुनिया भर में कोरोना वायरस नाम की महामारी फैली हुई है जिसके कारण आज ज्यादातर लोगों को अपना काम घर से करना पड़ रहा है. यूं तो बाहर कम जाना पड़ता है लेकिन कई बार जरूरी कामों के लिए घर से निकलना ही पड़ता है. ऐसे में, हम अपने साथ और कुछ लेकर जाएं न जाएं, अपना स्मार्टफोन जरूर लेकर जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि आपका फोन अपने साथ कोरोना वायरस के कीटाणु लेकर आ सकता है? आइए जानते हैं कि ऐसे में खुद को सेफ रखने के लिए आपको क्या करना चाहिए..

आपके स्मार्टफोन पर हो सकते हैं कोरोना वायरस के कीटाणु  

हम थोड़ी देर के लिए भी अगर अपने घर से बाहर निकलते हैं तो चांसेज काफी बढ़ जाते हैं कि हम अपने साथ कोरोना वायरस के कीटाणुओं को साथ घर लेकर आएं. इसके कुछ आम जरिए हो सकते हैं, जिनमें एक अहम जरिया हमारा स्मार्टफोन है. हम आपको आज कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपको अपने स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने के लिए करना चाहिए जिससे आप इस बीमारी से बचे रहें.

स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने से पहले करें ये काम

अपने स्मार्टफोन को कैसे सैनिटाइज करना चाहिए, ये तो हम आपको बता देंगे लेकिन जरूरी है कि पहले आप ये समझें कि सैनिटाइजेशन से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. ध्यान रहे कि सैनिटाइज करने के लिए आप लिंट-फ्री माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें जिससे आपके फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच न पड़ें, विंडो क्लीन्ज़र या क्लीनिंग सॉल्वैंट्स से बचें और किसी भी सोलूशन को स्क्रीन पर सीधे न छिड़कें.

फोन को सैनिटाइज करने का सही तरीका

अगर आप अपने स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने जा रहे हैं तो सबसे पहले फोन को बंद करें. साफ करते समय लिंट-फ्री माइक्रोफाइबर कपड़े को पहले बाएं से दाएं और फिर ऊपर से नीचे इस्तेमाल करें. ऐसा करने के बाद माइक्रोस्क्रबर से स्क्रीन को दोबारा पोंछें. फोन को डिसइन्फेक्ट करते समय फोन के कवर को निकालकर उसे भी साफ जरूर करें क्योंकि वायरस कवर पर भी हो सकते हैं. इन आसान ट्रिक्स का ध्यान रखकर आप अपने आप और अपने घरवालों को कोरोना वायरस से बचाकर रख सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!