November 23, 2024

नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे आप अपने Disney+Hotstar के प्लान्स, कंपनी कर रही है यह बड़ा बदलाव


नई दिल्ली. आज का दौर ओटीटी का दौर है. देश में कई ऐसे ओटीटी प्लैटफॉर्म हैं जो हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों के साथ-साथ अपने खुद के (ओरिजिनल) शोज़ भी बनाकर दिखा रहे हैं और यह लोगों द्वारा पसंद भी किए जा रहे हैं. इन सभी प्लैटफॉर्म्स को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को एक सब्सक्रिप्शन शुल्क देना पड़ता है. ऐसा ही एक प्लैटफॉर्म है डिज़्नी+हॉटस्टार. 1 सितंबर से यह प्लैटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को बिल्कुल बदलने जा रहा है. इस तिथि से डिज़्नी+हॉटस्टार के हर उपभोक्ता को अपने पुराने प्लान्स को छोड़कर इन नये प्लान्स को खरीदना होगा, ताकी वे बिना किसी रुकावट के अपने मनपसंद शोज़ देखना जारी रख सकें. आइए जानते हैं क्या हैं यह तीन नये प्लान…

1,499 रुपये का प्लान 

यह प्लान डिज़्नी+हॉटस्टार का सबसे महंगा प्लान है. यह प्रीमियम प्लान एक साल की वैधता के साथ आता है और इसमें उपभोक्ता अपनी वीडियोज़ को 4K की क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही, यदि किसी ने यह प्लान खरीदा है, तो वह चार स्क्रीनों पर शोज़ का लुत्फ़ उठाया सकता है.

899 रुपये का प्लान 

न बहुत महंगा और न बहुत सस्ता, 899 के इस प्लान में आप अपनी वीडियोज़ को एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं और दो स्क्रीन्स पर एक साथ एक ही अकाउंट के ज़रिए शोज़ चला सकते हैं. इस प्लान में आप लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन, किसी में भी अपने पसंद के कार्यक्रम देख सकते हैं. यह प्लान भी एक साल तक मान्य रहेगा.

499 रुपये का प्लान 

यह डिज़्नी+हॉटस्टार का सबसे सस्ता प्लान है. 499 रुपये देकर आप एक साल तक अपने फोन में एचडी क्वालिटी में वीडियोज़ देख सकेंगे. इस प्लान को आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इस्तेमाल नहीं कर सकते. यह प्लान केवल आपके मोबाइल फोन पर चलेगा.

यदि किसी के पास पुराने वाले प्लान हों, तो ध्यान रहे कि 1 सितंबर से जब तक आप इन नये प्लान्स में से किसी एक को नहीं चुनेंगे, आप अपने मनपसंद कार्यक्रम नहीं देख पाएंगे. इनमें से किसी भी प्लान को खरीदने के लिए आपको डिज़्नी+हॉटस्टार की वेबसाईट पर जाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post iPhone 13 के लॉन्च से पहले iPhone 12 पर मिल रहा बंपर Discount, यहां से खरीद सकते हैं 12 हजार रुपये सस्ता
Next post इन दिनों में कलावा निकालना होता है बहुत अशुभ, जान लें रक्षा सूत्र से जुड़े ये अहम Rules
error: Content is protected !!