October 20, 2021
युवा स्वजातीय स्वर्णकार समाज ने मनाया महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती
बिलासपुर. युवा स्वजातीय स्वर्णकार समाज ने महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम जाकर युवाओं ने किया वृधो को फल वितरण एवं उनका कुशल हाल-चाल पूछा। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वजातीय स्वर्णकार समाज केंद्रीय समिति के प्रदेश मंत्री संस्कार सोनी एवं निक्की सोनी जितेंद्र सोनी उपस्थित थे।