February 2, 2024
लोहे का धारदार कत्ता लेकर लोगो को डराते धमकाते युवक पकड़ाया
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पर क्षेत्र में बढते अपराधो एवं चाकूबाजी की घटनो पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 02.02.2024 को आरोपी गणेश मौर्य पिता स्व. शंकर लाल मौर्य उम्र 50 वर्ष निवासी मन्नू चौक पोस्ट आफिस के बाजू टिकरपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को टिकरापारा के पास लोहे का धारदार कत्ता लेकर लोगो को डराते धमकाते पकडा गया, जिसे धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।