रेत लेकर दौड़ रही तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत
बिलासपुर । नो एन्ट्री में बेधड़क रेत लेकर दौड़ रही तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक पुलिस विभाग का एएसआई था जिसने हाल ही में ज्वाइन किया था।
घटना दोपहर करीब पौन बजे अरपा पार सरकंडा अशोक नगर चौक की है। बताया जा रहा कि युवक बाइक पर नूतन चौक की तरफ़ से सोनगंगा कालोनी की ओर जा रहा था। सामने चल रहे ऑटो वाले ने अचानक गेट खोला गेट जिससे ठोकर लगने से वह पीछे आ रही हाइवा के चपेट में आ गया और दोनों चक्के के बीच फस गया। हादसे के बाद यहां लोगो की भीड़ लग गई सड़क पर जाम लग गया।
सूचना पर करीब 20- 25 मिनट बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। तनाव बढ़ता देख पुलिस वालों ने मृतक का कपड़ा खींच उसके रक्तरंजित शव को बाहर निकलवाया तो मृतक का पेट फट गया था पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मृतक के शव को सिम्स रवाना कर उसकी बाइक को थाने भेज दिया। बताया जा रहा कि मृतक सोनगंगा कालोनी का रहने वाला था और हाल ही में उसने पुलिस विभाग में एसआई के पद पर ज्वाइन किया है।