December 19, 2021
बाल श्रमिक स्कूल में फांसी पर झूला युवक, मचा हड़कंप
बिलासपुर. कातिया पारा स्थित बाल श्रमिक स्कूल में देर रात मोहल्ले में रहने वाला युवक फांसी पर झूल गया। सुबह जब लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आस पास के लोग घटना स्थल के पास पहुंचे। युवक पास का ही रहने वाला है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने इस संदिग्ध मौत की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक को लटी नाम था वह केवट जाति का है। उसके परिजनों ने घटना के संबंध में अनिभिग्यता जाहिर की है। मोहल्ले के लोगों ने बताया की साम होते ही बाल श्रमिक स्कूल में शराबी और गंजेडियो का मजमा लगा रहता है। कोतवाली पुलिस इस संदिग्ध मौत के मामले को जांच में ले लिया है। पीपल पेड़ में फंदा डालकर युवक ने मौत को गले लगाया है। पेड़ की ऊंचाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति इतनी ऊंचाई से फंदा डालकर कैसे छलांग लगा सकता है? बहरहाल इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।