Hardik Pandya की गोद में नन्हे बेटे की मस्ती, इस Cartoon Character को देखकर खुश हुआ Agastya


नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल कोई मैच नहीं खेल रहे हैं, यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) के ये धाकड़ ऑलराउंडर अपने परिवार को पूरा वक्त देते हुए नजर आ रहे हैं. अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ अक्सर वो अपने फुर्सत के कीमती पल बिताते हैं.

पापा हार्दिक की गोद में नन्हा अगस्त्य

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मंगेतर नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) ने बीते शुक्रवार की शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत स्टोरी शेयर की. इस वीडियो में नन्हा अगस्त्य (Agastya) अपने पापा की गोद में बैठकर काफी खुश है. वो कार्टून कैरेक्टर बिंगो डॉग का सॉन्ग (Bingo Dog Song) सुन रहा है. फैंस इस स्टोरी को काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं.

पिछले साल हुआ था अगस्त्य का जन्म

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2020 की शुरुआत में नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) को प्रोपोज करने के बाद दुबई (Dubai) में सगाई कर ली थी. इस सेलिब्रिटी कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) का इस दुनिया में स्वागत किया था. इस बच्चे का जन्म गुजरात (Gujarat) के आणंद जिले के आकांक्षा अस्पताल में हुआ था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!