October 17, 2022
कोटा आदिवासी महोत्सव में सम्मिलित होगी महामहिम
बिलासपुर. कोटा परीक्षेत्र सर्व आदिवासी समाज का प्रतिवर्ष होने वाला लोक सांस्कृतिक आदिवासी महोत्सव का आयोजन 17 अक्टूबर को डीकेपी शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मैदान कोटा में आयोजित होगी चुकी कोटा पांचवी अनुसूची क्षेत्र पेशा कानून के अंतर्गत वृहद संख्या में आदिवासी के विभिन्न समुदाय निवासरत है जो प्रतिवर्ष अपने संवैधानिक आर्थिक सांस्कृतिक के साथ विभिन्न विषयों पर विचार गोष्ठी में हजारों की संख्या आदिवासी समाज जुड़ता है, इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज अति विशिष्ट अतिथि अरुण साहू सांसद बिलासपुर, विधायक श्रीमती रेणु जोगी, कोटा विधायक शैलेश पांडे, विधायक बिलासपुर विधायक के के ध्रुव, समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह परते, संरक्षक हरनारायण उईके, महिला प्रभाग प्रांत अध्यक्ष श्रीमती सविता साय कोटा परी क्षेत्र के संरक्षक लतेलराम मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा अमृता कौशिक, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुमन जायसवाल, अध्यक्ष गोंड समाज बालाराम आर्मो, शासकीय सेवक संघ जिलाध्यक्ष रामचंद्र धुर्व एवं समाज प्रमुख गण अतिथि के रूप में सम्मलित रहेंगे इस अवसर पर समाज द्वारा लोक महोत्सव में सांस्कृतिक दलों को बड़ी संख्या आमंत्रित किया गया है। सुबह शहर में रैली के रूप में भ्रमण होगा फिर सभा सम्मेलन के रूप में कार्यक्रम संपन्न होगा उक्तजानकारी जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ध्रुव ने दी।