March 5, 2021
आपकी पुलिस, आपके द्वार : खोंगसरा, मोहली, भनवारटंक, बगधरा और कुरदर में लगाया गया पुलिस चौपाल
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर की पहल पर दूरस्थ क्षेत्रो के ग्रामीण इलाकों में आपकी पुलिस….आपके द्वार… की तर्ज पर शुरू की गई पुलिस चौपाल कार्यक्रम लगातार जारी। बीते कुछ दिनों में ग्राम खोंगसरा, मोहली, भनवारटंक, बगधरा,और कुरदर में बेलगहना पुलिस द्वारा लगाया गया पुलिस चौपाल जिन ग्रामों में पुलिस चौपाल लगाया गया है। वे चौकी, थाना से अधिक दूरी पर स्थित हैं, जहां के निवासी उनके साथ घटित अपराध या अन्य किसी प्रकार की समस्या को लेकर पुलिस या किसी विभाग तक नही पहुंच पाते है, पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर ऐसे दूरस्थ ग्रामों का चयन कर पुलिस द्वारा वहां लगातार चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है, व मौके पर तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों की अधिकतर शिकायतें राजस्व या अन्य विभाग से सम्बंधित होने पर उनसे आवेदन लेकर संबंधित विभाग को भेजकर उन्हें सूचित भी किया जा रहा है। साथ ही साथ उक्त सभी गांवों में महिलाओं और पुरुषों को संगठित कर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा रहा है, जो पुलिस के साथ मिलकर व जागरूक रहकर अपने अपने गांवों में शराबबंदी एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगायेंगे।