आपकी पुलिस आपके द्वार : खोंगसरा और मोहली में पुलिस ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या
बिलासपुर. ग्रामीण क्षेत्र के 02 गांव खोंगसरा और मोहली में लगाया गया। पुलिस चौपाल दूरस्थ क्षेत्र के लोग पुलिस थाना व चौकी दूर होने से अपनी समस्याओं को लेकर नही आ पाते। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर ने दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस को उनके बीच पहुँचकर पुलिस चौपाल लगाने निर्देशित किया गया था। उसी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र के गांव खोंगसरा और मोहली में पुलिस चौपाल लगाया गया। जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। उसमें से कुछ समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कर मौके पर निराकरण किया गया व कुछ समस्याओं पर आने वाले समय में बेहतर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ मे उक्त दोनों गांव से महिलाओं और पुरुषों को शामिल कर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया, जो पुलिस के साथ मिलकर व जागरूक रहकर शराबबंदी एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगायेंगे। उक्त पुलिस चौपाल में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला, तहसीलदार बेलगहना, चौकी प्रभारी बेलगहना, पुलिस स्टाफ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।