September 5, 2022
आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में
बिलासपुर. उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर बिलासपुर जिले के शहरी थानों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम आयोजित की जा रही है ।यह कार्यक्रम आज बिलासपुर ज़िले के वरिष्ठ नागरिक भवन सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आयोजित किया गया जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रोहित बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू, थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक , ACCU की टीम एवं वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू, रवि साहू एवं सूरज मरकाम के मौजूदगी मे सम्पन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों एवं पुलिस के बीच परस्पर संवाद के माध्यम से चर्चा की गई तथा क्षेत्र की समस्याओं को जाना गया। नागरिकों ने विशेषकर क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया तथा आजाद चौक पानी टंकी मे सघन पेट्रोलिंग करने, बननाक चौक मे ट्रैफिक सिग्नल एवं यातायात व्यवस्थित करने तथा तारबाहर फाटक के पास शराब भट्टी मे आनावश्यक रोड आवजमान को ठीक करने को बताया। कुछ नागरिकों ने पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभाग से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी वार्ड वासियो की समस्या को सुनकर त्वरित उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सिरगिट्टी एवं ए सी सी यू की साइबर विंग द्वारा सायबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई तथा साइबर संबंधी अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए साथ ही नशा मुक्ति के के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया गया साथ नशे से संबंधित सूचना या जानकारी देने हेतु व्हाट्सप नम्बर भी बताया गया।कार्यक्रम के दौरान जनता द्वारा किये गए शिकायतो को सुचिबद्ध कर त्वरित कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।बिलासपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू, सूरज मरकाम, रवि साहू, के अलावा गणमान्य नागरिक भृगु अवस्थी, अजय मनहर, सहित लगभग 100 से अधिक आम नागरीक एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल थे।