नाबालिक को भगाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कर रहा था लगातार शारीरिक शोषण

बिलासपुर. दिनांक 18.06.2023 को प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी लड़की 16 साल जो दिनांक 15.06.2023 के रात्रि खाना खाकर रात्रि 9:00 बजे सो गए थे रात्रि करीबन 1:00 से 2:00 कहीं चली गई है जिसे आस पास एवं सभी रिश्तेदारी में पता किया कोई पता नहीं चला है कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 203/ 2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालिका संदेही मिलनदास वैष्णव ऊर्फ राजेश पिता रघुवर दास वैष्णव उम्र 19 साल निवासी गाताडीह थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ छ. ग. के साथ में है। मुखबिर की सूचना मिला कि संदेही एवम अपहृत बालिका को ग्राम गाताडीह होना बताया जिस पर थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर ग्राम गाताडीह जाकर अपहृत बालिका एवं संदेही आरोपी मिलनदास वैष्णव ऊर्फ राजेश को बरामद किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया प्रकरण में बालिका का कथन महिला अधिकारी से कराया गया बयान बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि, 4,6 पोक्सो एक्ट जोड़ी गयी,उक्त आरोपी को दिनांक- 16.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 921 दुलार साय टोप्पो , आरक्षक किशन राय महिला आरक्षक नीता यादव का विशेष योगदान रहा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!