April 5, 2022
सिम्स में जूनियर डॉक्टर से मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. सिम्स अस्पताल मे डाॅक्टर के साथ मारपीट करने वाला को किया गया गिरफतार l सिम्स अस्पताल के डाॅक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को छ.ग.चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा सेवा संस्थान संरक्षण अधि.2010 की धारा 3,4 मे कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । दिनांक 01.04.22 को प्रार्थी अंशुल भौमिक पिता शीतल भौमिक उम्र 25 साल साकिन संकल्प अपार्टपेन्ट राजकिशोर नगर सरकण्डा जिला बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया Iकि वह दिनांक 01.04.22 के रात्रि मे सिम्स अस्पताल मे डियूटी कर रहा था lडियूटी के दौरान शुभम पांडेय पिता राकेश पांडेय उम्र 28 साल साकिन गली नंबर आर 2 विनोबानगर थाना तारबहार बिलासपुर के द्वारा केजूवल्टी वार्ड मे आकर गाली गलौच कर मारपीट किया है कि रिपार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। मामले मे वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक पारूल माथुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया थाl जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहील साहू के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन मे थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अपराध मे त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व मे आरोपी को अपराध कायमी के 48 घण्टे के भीतर गिरफतार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरी. मनीष कांत, उप निरी. रविन्द्र यादव, आर. गोकूल जांगडे, रंजित खरे, अनिल डे, आशीष कुर्रे महिला आर. रूपासिंह, सुनीता मण्डावी की अहम भूमिका रही।